
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण अंशुल सिंह के आह्वान पर शनिवार को हरिद्वार में कांवड़ मेले से उपजे टनों मीट्रिक टन कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए प्रशासन द्वारा मेगा ड्राई क्लीन अभियान आयोजित किया गया। वैसे जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग अपने स्तर पर कूड़े के निस्तारण में विगत दो दिन से जुटे थे, लेकिन पूरे हरिद्वार में फैले कूड़े को समय पर समेटना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। यह कूड़ा कचरा न केवल पर्यावरण व मानव जीवन के ही लिए खतरा था, बल्कि यह बारिश या अन्य कारणों से बहकर ड्रेनेज सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता था। जिला प्रशासन के आह्वान पर आज हरिद्वार के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों धार्मिक संस्थानों के साथ ही सुबह साढ़े सात बजे से ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्यगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नन्दलाल धींगरा मार्ग इंडस्ट्रियल एरिया बिलकेश्वर रोड के साथ ही अपर रोड में अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान तथा सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर के निर्देशन में स्वच्छता महा अभियान में शामिल हुए। भोपतवाला से लेकर ज्वालापुर तक चले स्वच्छता अभियान में जुटे भाई-बहनों का उत्साह अकल्पनीय था, पूर्व में ही हरिद्वार प्रशासन द्वारा सभी को स्वच्छता के लिए उपयोगी सामग्री वितरित की, संग्रहीत कई टन कचरे को विभिन्न वाहनों से यथा स्थान निस्तारण के लिए ले जाया गया।
इस स्वच्छता अभियान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के संरक्षक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, मार्गदर्शक मंडल सदस्य वीरेन्द्र गहलौत, संगठन सचिव ललित कुमार चौहान, संयुक्त सचिव अनुराग सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष आदित्य गहलौत, डॉ. वेद प्रकाश आर्य, परमेश चौधरी, अरविन्द कौशिक, अशोक चौहान तथा श्रीमती मंजु लता भारती सहित अन्य सदस्य गण प्रमुख रूप से शामिल रहे।