हरिद्वार। कांवड़ मेला क्षेत्र में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा कारोबारी लाइसेंस धारक लाभार्थी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान पर स्वतंत्र कारोबार करने की मांग को लेकर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में हरिद्वार नगर निगम की मेयर किरण जैसल से उनके कार्यालय पहुँचकर विस्तारपूर्वक चर्चा के साथ कारोबारी लाइसेंस धारक स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर ज्ञापन में मांग को दोहराया। वर्ष 2018 के नगर निगम की सर्वे सूची में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को समस्त नगर निगम क्षेत्र में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कारोबार किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल ने कारोबारी लाइसेंस धारक लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को आश्ववासित करते हुए कहा शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। कांवड़ मेले के दौरान नगर निगम द्वारा निर्गत किए गए सभी कारोबारी लाइसेंस के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को कारोबार की अनुमति के साथ उत्तराखंड सरकार के संरक्षण में हर संभव योजनाओं का लाभ दिया जाना मेरी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 के 2545 सर्वे सूची में सम्मिलित रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को वर्ष 2018 के उपरांत चलती फिरती हाथ ठेली के कारोबारी लाइसेंस और जो स्थाई रूप से वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारी हैं हर वर्ष पुन: कारोबारी लाइसेंस प्रक्रिया से जोड़ा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली की योजना के तहत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार दिया जाना नियमानुसार न्याय संगत होगा।
लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में कमल सिंह, मोनू तोमर, तस्लीम अहमद, फूल सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद गुप्ता, उमेश सिंह, जय भगवान, रणवीर, नीतीश अग्रवाल, दारा सिंह, चंदन दास, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, राज कुमार, प्रधुमन सिंह, विकास सक्सेना, आजम अंसारी, नईम फुरकान, इकबाल, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, गीता देवी, सीमा देवी, सुमन गुप्ता, आशा देवी, इंदिरा देवी, पूनम, बबीता, नीलम आदि भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *