
हरिद्वार। कांवड़ मेले के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर सोमवार को शहर क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अवैध बसावट एवं फड़-ठेली इत्यादि को हटाने के लिए अभियान जारी है।
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गंगा घाटों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकानों को चैक कर सीसीटीवी कैमरा, रेट लिस्ट इत्यादि को चैक किया जा रहा है। अन्य थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों के किनारे अवैध रुप से लगी दुकानों को हटाया जा रहा है।