उत्तराखण्ड / हल्द्वानी। ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया द्वारा अधिकृत जुजित्सु एशियन यूनियन के तत्वावधान में जॉर्डन देश के अमान शहर में 22 मई से आयोजित होने हा रहो “नवीं एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप 2025” के लिए 40 सदस्यीय भारतीय दल बुधवार को जॉर्डन रवाना हो गया।
जुजित्सु एशोशियेसन ऑफ़ इंडिया के निदेशक सतीश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 से 26 मई तक जॉर्डन के अमान शहर में आयोजित होने जा रही एशियन चैंपियनशिप में भारत के 35 खिलाड़ी एवं 05 ऑफिशियल्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में 27 देशों के 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड राज्य से भी एशियन चैंपियनशिप में 09 खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विनय कुमार जोशी भारतीय टीम के मुख्य कोच एवं अमित अरोड़ा टीम मैनेजर के रूप में शामिल होंगे। भारतीय टीम में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में हल्द्वानी की नव्या पांडे, वैभव पड़ियार, ममता उपाध्याय, देहरादून के शुभम कुमार, हरिद्वार के करुणानिधि पांडे, रुद्रपुर की रूनु शर्मा, आकृति कौर, क्षितिज सिंह एवं जसपुर की खिलाड़ी काजल सिंह शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी जुजित्सु की नेवाजा, फाइटिंग, कांटैक्ट एवं
डुओ शो स्पर्धा में भाग के रहे हैं। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सांसद एवं पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, हरीश कोठारी, श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री कैलाश पंत, ऋषिपाल भारती, रवि मोहन अग्रवाल, ध्रुव रौतेला, सुरेश पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य लोगों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *