
हरिद्वार। हरित चारधाम यात्रा 2025 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और ईट राइट इंडिया के तत्वाधान में स्थानीय होटल में आयोजित खाद्य सुरक्षा मानक पर आधारित संवेदीकरण कार्यशाला में उत्तराखंड फ़ूड कोर्ट (जैन शिकंजी रेस्टोरेंट) टोल प्लाजा बहादराबाद को सर्वश्रेठ स्वच्छता रेटिंग का पुरस्कार ताजबर सिंह एडिशनल कमिश्नर खाद्य एवं औषधि द्वारा दिया गया।
उत्तराखंड फ़ूड कोर्ट (जैन शिकंजी रेस्टोरेंट) के एमडी पुनीत चौधरी और शिवांक चौधरी ने अपने रेस्टोरेंट परिवार की ओर से कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ताजबर सिंह एडिशनल कमिश्नर खाद्य एवं औषधि उत्तराखंड, डॉ. संतोष एम्स ऋषिकेश, जीसी कंडवाल उप आयुक्त एफडीए उत्तराखंड, विनीता शर्मा डीओ एफ़एसएसई, दिलीप जैन सीनियर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार, आशीष भार्गव खाद्य सुरक्षा निरीक्षक हरिद्वार और होटल, रेस्टोरेंट संचालक मौजूद रहे।
