
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद को अपनी चार सूत्रीय माँग को दोहराते हुए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से सेक्टर -02 बैरियर से भगत सिंह चौक तक चौथे वेडिंग जोन की लाभार्थी सूची के लघु व्यापारियों जिनकी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई है, सभी को आवटन प्रक्रिया के तहत लाटरी निकाल कर वेंडिंग जोन विकसित किया जाना वही उत्तरी हरिद्वार के वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया विष्णु घाट, पंतदीप पार्किंग मे नई वेंडिंग जोन बनाए जाने, महिला पिक वेंडिंग जोन का सुंदरीकरण किया जाना, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पूर्व के वेंडिंग जोन के किए गए उद्घाटन शिलापट मौके पर लगाए जाने जैसी प्रमुख मांगों को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि पूर्व में नगर निगम के निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण उद्घाटन किए गए वेंडिंग जोन की शिलापट मौके पर नहीं लगाई गई है जोकी राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि सेक्टर -02 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की 105 की लाभार्थी सूची में 50 से 55 लगभग स्थानीय कारोबारी सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर चुके हैं इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी लाभार्थियों को लाटरी निकालकर दुकान का आवंटन किया जाना न्याय पूर्ण होगा।

लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने आश्वासित करते हुए कहा कि अगले जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में फेरी समिति की बैठक बुलाकर नगर आयुक्त के निर्देशन में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शीघ्र ही सेक्टर -02 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा और पूर्व के सर्वे के आधार पर उत्तरी हरिद्वार के वेंडिंग जोन के टेंडर प्रक्रिया के लिए पत्रावली को गतिमान किया जा रहा है।

ज्ञापन सौंपने लघु व्यापारियों में जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, मनोज कुमार, मंडल धर्मपाल सिंह, कमल शर्मा, हेमंत कुमार, नीरज कश्यप, सचिन राजपूत, मानसिंह, आजम अंसारी, श्रीमती नम्रता सरकार, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।