इतेश धीमान
हरीश रावत स्टिंग मामला
बीते 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का पत्रकार उमेश कुमार द्वारा किए गए स्टिंग के मामले में अब सीबीआई द्वारा स्टिंग में रिकॉर्ड की गई आवाज के परीक्षण के लिए हाईकोर्ट से अनुमति मांगी गई थी, जिसपर अग्रिम सुनवाई 4 जुलाई को होनी है। इस मामले में शनिवार को सीबीआई द्वारा विधायक उमेश कुमार को उनके रुड़की आवास पर जाकर नोटिस दिया गया है। जिसे खुद विधायक उमेश कुमार द्वारा रिसीव किया गया । आपको बता दें कि इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी नोटिस दिया गया है। विधायक उमेश कुमार ने कहा की सीबीआई अपना काम बखूबी कर रही है सच सबके सामने खुलकर आएगा।