Slug – GAAY NE KIYA GHAYAL
Anchor – आमतौर पर शांत स्वभाव की माने जाने वाली गाय भी कभी-कभी हिंसक रूप धारण कर लेती है। ऐसा ही एक नजारा हरिद्वार में देखने को मिला है यहां के कनखल थाना क्षेत्र की अलंकार विहार कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक बच्चे पर गाय ने अचानक हमला कर दिया और उसे पैरों तले कुचलने की कोशिश की। इतना ही नहीं पास में मौजूद एक शख्स ने जब बच्चे को बचाना चाहा तो गाय ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी हमला करते हुए उसे अपने पैरों के नीचे जकड़ लिया। ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने डंडे फटकार कर गाय को वहां से भगाया। गाय के हमले में व्योम नाम का बच्चा और आशीष नाम का युवक घायल हो गए हैं। घायलों के परिजनों ने पशु मालिक के खिलाफ कनखल थाने में शिकायत दी है बताया जा रहा है कि इस गाय का बछड़ा हाल ही में मर गया था जिसके बाद गाय का स्वभाव हिंसक हो गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।