चोरी की बाइक बरामद
कोतवाली रुड़की
दिनांक 14.06.2023 को सुबोध कुमार निवासी जे ब्लाक नन्दा कालोनी ढण्डेरा, रुड़की हरिद्वार ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी सोनाली पुल रुड़की के पास 03 अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- कुर्बान पुत्र मीर हसन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी टोडा अहतमाल कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2- सागीर पुत्र सहीद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी टोडा अहतमाल कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार
3- शाहरुख पुत्र इम्तयाज उम्र करीब 24 वर्ष निवासी टोडा अहतमाल कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
बरामदगी
मो0सा0 UK08AC- 6218
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 मनोज रावत
2- हे0कानि0 तेजेन्द्र सिंह
3- कानि0 सुरेश तोमर