देहरादून। देर रात लछीवाला टोल प्लाजा पर जंगली हाथी पहुंचने से हड़कंप जैसे हालात पैदा हो गए। दरअसल देर रात राजाजी नेशनल पार्क एरिया से निकलकर एक हाथी लछीवाला टोल प्लाजा पर आ धमका, टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइनें लगी हुई थी गनीमत रही कि हाथी बिना किसी नुकसान पहुंचा है जंगल में सड़क पार करके चला गया, तभी वहां किसी ने हाथी की वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।