हरिद्वार/ एडमिन

एक बालिका जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है जो कि घर से नाराज़ होकर कहीं बहार जाने की फिराक में थी तेज्जूपुर चुड़ियाला रेलवे स्टेशन की तरफ आ गई अजनबी व परेशान देखते हुए बालिका को विश्वास मे लेकर जानकारी की गई तो बालिका ने अपना नाम सोफिया पुत्री मीरहसन निवासी मक्काबाश गगलहेड़ी जिला सहारनपुर यूपी बताया। तथा बालिका के परिजनों से मोबाइल द्वारा संपर्क किया कर परिजनों को चौकी तेज्जूपुर बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि बालिका सोफिया घर से बिना बताए नाराज़ होकर चली गई थी जिसको हम काफ़ी तलाश कर रहे थे। उक्त बालिका को समझा बुझाकर परिजनों पिता मीरहशन पुत्र मखमूल व भाई सुहैल व पड़ोसी सोएब पुत्र सलीम निवासीगण मक्का बांस थाना गगलहेडी जिला सहारनपुर के के सुपुर्द किया गया व अपनी लड़की को पाकर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *