
हरिद्वार ।
शांतिकुंज मे केरलवासियो के 5 दिवसीय साधना शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा चिन्मय पण्डया ने सभी अनन्य आत्मीय गायत्री साधको के बीच पूज्य गुरुदेव के विचारों को साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप जिस उद्देश्य से आए हैं वह उद्देश्य आपका पूर्ण हो। आप यहां से अपने जीवन में प्रसन्नता,सौभाग्य और सौहार्द को लेकर जाए।

इससे पूर्व संकल्प गोष्ठी श्री शिव प्रसाद मिश्रा जी ने कराया और प्रातः गायत्री मंत्रदीक्षा संपन्न हुई उसके बाद परम पूज्य गुरुदेव, माताजी की चरण पादुका मे रुद्राक्ष स्पर्श कर गुरु कार्य करने का व्रत लिया और परम पूज्य गुरुदेव का मलयालम साहित्य सेट सभी को दिया गया।
इससे पूर्व जीवन के देवता को आओ तनिक सवारें… गीत से श्री शिव नारायण जी व उनकी टीम ने सभी को झंकृत कर दिया।
केरल प्रदेश के 400 परिजनों का शांतिकुंज, हरिद्वार में आध्यात्मिक तीर्थ संवाद हो रहा है। जिसमें केरल प्रदेश के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमतिट्टा, कोट्टायम, अल्लप्पी, इदुकी, कोचीन, त्रिशूर, पालघाट, मलापुरम, कालीकट, कन्नूर, कासरगोड, और वायनाड जनपदों के 400 से अधिक लोग आए। देश के पुणे, मुंबई, बड़ौदा, सूरत, दिल्ली, जयपुर एवं दुबई से मलयाली परिवार पधारे हैं।